Artical Detail

अरहर में फलियों के अच्छे विकास के लिए करें ये उपाय!

  • Jun 23 2021 6:39PM

किसान भाइयों अरहर या तुअर हमारी प्रमुख दलहनी फसल है। इस समय अरहर की फसल फूल से फलियां बनने और फलियों में दाने बनने की अवस्था में है। अधिक फलियां पाने हेतु फसल में फूल से फलियां बनते समय पानी में घुलनशील उर्वरक 0:52:34 @ 1 किग्रा० + सूक्ष्म पोषक तत्व 250 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़काव करें। यदि ड्रिप सिंचाई के व्यव्यस्था उपलब्ध है तो 0:52:34 @ 3 किग्रा० + सूक्ष्म पोषक तत्व 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से ड्रिप के माध्यम से दें। इसके उपरांत फलियों में दाने बनते समय पानी में घुलनशील उर्वरक 00:00:50 @ 1 किग्रा० प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें या 3 किग्रा० प्रति एकड़ ड्रिप के माध्यम से दें। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!

qt8gt0bxhw|0000D798133E|anndata_store|fasal_blog|blog_detail|7DA5E3BA-78B8-4A19-A4AF-2F5AE842116B

Copyright© Anndata Store managed by DNA Multi Trades | All right reserved.