Artical Detail

किसानों को मिलेगा सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना से 30000 रु० तक का अनुदान!

  • Jun 23 2021 6:52PM

किसान भाइयों सब्जी के अधिक उत्पादन पर जोर देने के लिए मध्यप्रदेश में ये योजना चलायी गयी है। आइये जानते हैं इस योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें... योजना का नाम:- 👉🏻सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना योजना का विस्तार क्षेत्र:- 👉🏻सम्पूर्ण मध्यप्रदेश योजना:- 👉🏻सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत उन्नत / संकर सब्जी फसल के लिये लागत का 50 प्रतिशत बीज वाली फसलों हेतु अधिकतम 10,000 /- रूपये प्रति हेक्टेयर तथा सब्जी की कंदवाली फसल जैसे – आलू, अरबी के लिये अधिकतम रूपये 30,000 /- प्रति हेक्टेयर अनुदान दिये जाने का प्रवधान है | योजना में एक कृषक को 0.25 हेक्टेयर से लेकर 2 हेक्टयर तक का लाभ दिया जा सकता है | योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के शर्तें:- 👉🏻सभी कृषक पात्र योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया / विधि:- 👉🏻जिला कार्यालय उद्यानिकी विभाग में संपर्क करे| 👉🏻अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी/ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा जिले के सहायक संचालक उद्यान से संपर्क करें 👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें।
प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!

qt8gt0bxhw|0000D798133E|anndata_store|fasal_blog|blog_detail|C0C5EA6F-AD2B-4A08-9B7F-3EFFD177978F

Copyright© Anndata Store managed by DNA Multi Trades | All right reserved.